BF से मिलने ग्वालियर से भागकर आयी GF

 

 

 

 

थाने में घंटों चला ड्रामा

(ब्‍यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। गोराबाजार थाने में एक प्रेमी जोड़े के मामले को लेकर घंटों ड्रामा चलता रहा। ग्वालियर से भागकर अपने प्रेमी से मिलने आई युवती के परिजनों को उसके जबलपुर आने की जानकारी लगी, तो वे पुलिस को लेकर यहाँ पहुँच गये।

हंगामा होने पर मामला थाने पहुँचा और वहाँ पर युवती ने कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। काफी मान-मनौव्वल के बाद भी वह परिजनों के साथ जाने को राजी नहीं हुई और परिजनों को खाली हाथ लौटना पड़ा। 

यह है पूरा मामला  : सूत्रों के अनुसार ग्वालियर के एक परिवार के साथ वहाँ की पुलिस गोराबाजार थाने पहुँची और अपनी बेटी खुशी उम्र 18 वर्ष 1 माह के घर से भागकर जबलपुर स्थित भोंगाद्वार निवासी अरुण चौधरी (Arun Chaudhary) के घर होने की आशंका जताई। उनकी शिकायत पर पुलिस टीम अरुण के घर पहुँची तो वहाँ पर ग्वालियर से आई युवती मौजूद थी। युवती को देखते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। विवाद बढऩे की स्थिति को देखते हुए पुलिस युवती व उसके प्रेमी को थाने लेकर पहुँची। वहाँ युवती और उसके परिजनों के बीच लंबी चर्चा हुई, लेकिन युवती अपने प्रेमी को छोड़कर जाने के लिए किसी भी कीमत पर राजी  नहीं हुई। युवती की जिद के सामने परिजनों ने हार मानकर बेटी को  उसके हाल पर जबलपुर में  छोड़कर चले गये।

थाने में पूछताछ के दौरान युवती ने पुलिस को बताया कि उसके रिश्तेदार रांझी में रहते हैं। वहीं उसके प्रेमी अरुण की मौसी भी रांझी में रहती है। उसकी अरुण से वहीं पर पहचान हुई थी और फिर उनके बीच प्रेम संबंध बन गये थे। युवती का कहना था कि वह अब बालिग हो चुकी है और अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.