(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। अमरनाथ यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर सेवा में बढ़ोतरी के बाद अब श्राइन बोर्ड ने इस साल से ग्रुप रजिस्ट्रेशन भी महंगा कर दिया है। ग्रुप रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अब 150 रुपए की जगह 200 रुपए देने होंगे। पवित्र अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त रक्षाबंधन तक चलेगी।
अब तक अमरनाथ यात्रा के लिए 2500 पंजीयन हो चुके हैं। इस साल ग्रुप रजिस्ट्रेशन का शुल्क श्राइन बोर्ड ने बढ़ा दिया है, इसे लेकर अमरनाथ यात्रियों में काफी रोष है। ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के सचिव रिंकू भटेजा का कहना है कि ग्रुप रजिस्ट्रेशन का शुल्क बढ़ाने से यात्रियों पर अतिरिक्त भार आएगा।
लगातार अमरनाथ यात्रा को महंगा किया जा रहा है। इसके पहले हेलीकॉप्टर सेवा में भी तकरीबन 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई थी। हेलीकॉप्टर सेवा महंगी होने से पिट्टू, घोड़े आदि भी अपने दाम बढ़ाएंगे। विरोध करने वालों में राजकुमार शर्मा, गुड्डू अग्रवाल, प्रदीप सोनी सहित अनेक शिव भक्त शामिल है।
ऐसे होता है ग्रुप रजिस्ट्रेशन : श्राइन बोर्ड द्वारा पंजीयन के लिए अधिकृत बैंकों में जिन यात्रियों को अमरनाथ यात्रा के लिए मनचाही तारीख प्राप्त नहीं होती है, वह यात्रा का पंजीयन ग्रुप रजिस्ट्रेशन में करा सकते हैं। इसके लिए आवेदक को श्राइन बोर्ड द्वारा अधिकृत डॉक्टरों द्वारा प्रदान हेल्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज के फोटो सहित जरुरी कागजात की फोटो काफी, राशि की डीडी लगाकर अमरनाथ श्राइन बोर्ड को पोस्टल के माध्यम से भेजना होता है,
और वहां से ग्रुप रजिस्ट्रेशन पोस्टल के माध्यम से आता है। इसके लिए प्रति व्यक्ति राशि इस साल 200 रुपए निर्धारित की गई है। साथ ही पोस्टल खर्च भी देना पड़ता है। कम से कम पांच और अधिकतम 50 लोगों का एकसाथ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.