(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। भोपाल संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि हिंदुत्व शब्द मेरी डिक्शनरी में ही नहीं है। भोपाल में मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में दिग्विजय ने कहा कि ‘आप लोग हिन्दुत्व शब्द का उपयोग क्यों करते हैं? हिंदुत्व शब्द मेरी डिक्शनरी में है ही नहीं।‘
बता दें कि दिग्विजय सिंह मालेगांव बम धमाकों की आरोपी एवं कट्टर हिन्दूवादी नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस के चुनाव प्रचार में जुटे दिग्विजय से शनिवार को मीडिया के लोगों ने दिग्विजय से हिंदू आतंकवाद और हिंदुत्व के मुद्दे पर सवाल पूछा। इस सवाल के जवाब में दिग्विजय ने कहा- आप लोग हिंदुत्व शब्द का प्रयोग क्यों करते हैं, हिंदुत्व शब्द मेरी डिक्शनरी में नहीं है।
साध्वी पर सवाल टाल गए दिग्विजय सिंह
मुंबई आतंकी हमलों में शहीद हुए एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे के खिलाफ विवादित बयान देने पर साध्वी प्रज्ञा को चुनाव आयोग द्वारा कारण बताओ नोटिस दिये जाने पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा, ‘ये मामला चुनाव आयोग और साध्वी प्रज्ञा के बीच का है, ऐसे में मैं इसके बीच कहां से आ गया।‘
सिख दंगे के मामले में कमलनाथ को घसीटना अनुचित: सिंह
इससे पूर्व बीजेपी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने आज भोपाल में कहा था कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ वर्ष 1984 में दिल्ली में हुए सिख दंगों में शामिल थे। इस बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा, ‘इस दंगे का कमलनाथ पर कोई मुकदमा भी नहीं है। कमलनाथ के खिलाफ ना कोई गवाह है और ना कोई सबूत है और इस घटना को 36 साल हो चुके हैं। सिख दंगों का हमें दुख है और इसमें जो दोषी लोग हैं, उनपर कार्रवाई हुई है। लेकिन जहां तक कमल नाथ का सवाल है, उनका नाम इसमें घसीटना तो अनुचित है।’

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.