हल्दी चढ़ा दूल्हा उठा ले गई पुलिस

(ब्‍यूरो कार्यालय)

होशंगाबाद (साई)। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में पुलिस हल्दी चढ़े दूल्हे को उठा ले गई। बताया जा रहा है कि दूल्हे ने जिससे ब्रेकअप कर लिया था, वो लड़की पुलिस लेकर आई थी। लड़की ने उसके सामने शर्त रखी कि या तो वो उससे तत्काल शादी कर ले नहीं तो बलात्कार का केस दर्ज करा देगी।

जेल जाने को तैयार हो गया, शादी को तैयार नहीं हुआ

पुलिस के अनुसार सत्यनारायण कहार के बेटे राहुल कहार (23) की शादी 22 अप्रैल को थी। दूल्हे राहुल और उसके परिजन को थाने में बुलाया और आमने-सामने बैठकर बात कराई। राहुल इस लड़की से शादी को तैयार नहीं हुआ तो उसके खिलाफ ज्यादती करने और धोखा देने सहित एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

राहुल का विवाह हरदा में तय हुआ था। परिजनों का कहना है कि विवाह नियत तारीख पर ही होगा लेकिन दूल्हा राहुलनहीं बल्कि उसका छोटा भाई तरुण कहार होगा। इधर पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.