गहरी दरार, लोग दहशत में
(ब्यूरो कार्यालय)
ग्वालियर (साई)। यहां जमीन के नीचे हुई किसी घटना का असर नजर आ रहा है। शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित भौरी चीनोर गांव में बीत रात जमीन के नीचे पता नहीं क्या हुआ कि वहां की जमीन फट गई। सुबह जब लोग उठे तो उन्हे जमीन में गहरी दरारें नजर आईं। इसी के साथ इलाके में दहशत फैल गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि रात में उन्होंने किसी भी तरह के कंपन या हलचल को महसूस नहीं किया। पूरा गांव एकराय है कि रात में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जो असामान्य हो। सुबह अचानक जमीन फटी हुई नजर आ रही है। कुछ ग्रामीण इसे देवताओं का प्रकोप भी मान रहे हैं। गांव में पूजा पाठ की तैयारियां चल रहीं हैं जबकि ज्यादातर ग्रामीण प्रशासनिक टीम का इंतजार कर रहे हैं ताकि इसका वैज्ञानिक कारण पता चल सके।
ग्रामीणों को डर है कि कहीं इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हो जाएं। यदि आने वाली रातों में भी ऐसा हुआ तो गांव को खाली करके सभी को पलायन करना पड़ेगा। ग्रामीण चाहते हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द इसके वैज्ञानिक कारण का पता लगाए और यह सुनिश्चित करे कि इस तरह की घटना आगे भी होगी या नहीं।