ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाराज मायावती ने सरकार को धमकी दी

 

 

 

 

(बयूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाराज बसपा चीफ मायावती ने सीएम कमल नाथ को सरकार गिराने की धमकी दी है।

बता दें कि कल बीएसपी प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को समर्थन देने का ऐलान करते हुए कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी। इससे पहले मप्र में करीब 4 बसपा प्रत्याशी पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर चुके हैं।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने आधिकारिक हेंडल @Mayawati पर लिखा है कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस भी बीजेपी से कम नहीं। एमपी के गुना लोकसभा सीट पर बीएसपी उम्मीदवार को कांग्रेस ने डरा-धमकाकर जबर्दस्ती बैठा दिया है किन्तु बीएसपी अपने सिम्बल पर ही लड़कर इसका जवाब देगी व अब कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार करेगी।

इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने आधिकारिक हेंडल @JM_Scindia से बताया था कि गुना संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी श्री लोकेंद्र सिंह धाकड़ जी ने आज कांग्रेस में शामिल होकर अपना समर्थन हमे दे दिया है – कांग्रेस परिवार में आपका स्वागत है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.