मप्र के 11 जिलों में लगेगा मोदी सरकार का लोन मेला

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के 11 जिलों में मोदी सरकार का लोन मेलाआयोजित किया जा रहा है। इसमें 40 से ज्यादा बैंक लोगों को तत्काल लोन अप्रूव करेंगे। लोगों को आटो, होम, कार, बाइक, टीवी, फ्रिज सहित सभी प्रकार की त्यौहारी खरीद के लिए लोन दिया जाएगा। 5 दिन में 5 हजार लोगों को लोन देने का टारगेट सेट किया गया है। इसका आधिकारिक नाम आउट-रिच प्रोग्रामरखा गया है।

देश के 250 और मप्र के 11 शहरों में लोन मेला लगेगा

दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले दिनों बैंकों से एक आउट-रिच प्रोग्राम करने को कहा था जिसमें वे अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंच सकें। इस कड़ी में 3 से लेकर 7 अक्टूबर तक देशभर में 250 जिलों में बैंक इस तरह के आउट-रिच प्रोग्राम करेगा। इसमें मध्यप्रदेश के भोपाल समेत 11 जिले शामिल हैं। क्रेडिट ग्रोथ बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम सीधे जिला प्रशासन के साथ मिलकर आयोजित किए जा रहे हैं।

भोपाल में 3 और 4 अक्टूबर को

राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) के समन्वयक एसडी माहुर कर ने बताया कि मप्र के हर जिले में यह कार्यक्रम जिले की लीड बैंक की अगुवाई में आयोजित किए जा रहे हैं। भोपाल में यह कार्यक्रम बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई में आयोजित होगा। भोपाल में यह आउट-रिच प्रोग्राम 3 और 4 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए बैंकों ने एक ही दिन में 5000 से ज्यादा लोगों को कर्ज देने का लक्ष्य तय किया गया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.