टूरिस्ट वीजा पर थाईलैंड से आई युवतियां देह व्यापार में पकड़ाई

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

इंदौर (साई)। क्राइम ब्रांच ने शनिवार को दो स्थानों पर स्पा सेंटर पर दबिश देकर देह व्यापार में लिप्त लड़कियों और लड़कों को पकड़ा।

पुलिस ने दोनों जगहों से 5 लड़कियां, 3 किन्नार और युवकों को गिरफ्तार किया है। इनसे विदेशी करंसी बरामद की गई है। एएसपी (क्राइम) अमरेंद्रसिंह के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि तलावली चांदा स्थित मीरा स्पा सेंटर पर मसाज की आड़ में देह व्यापार चल रहा है। टीम ने दबिश देकर संचालक संजय गांधी, निर्भय जैन, नरेंद्र कानूनगो, सन्नानी सुनहरे, गजेंद्र राजपूत, अभिषेक यादव और 3 लड़कियों को पकड़ लिया। आरोपित संजय स्पा सेंटर का संचालक है। इसी तरह मीरा स्पा की बापट चौराहा स्थित दूसरी ब्रांच से भी पुलिस ने संचालिका सहित 4 युवतियों को पकड़ा। इनमें तीन किन्नार हैं जो थाईलैंड के हैं। आरोपितों ने कबूला कि टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.