छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज को मिली अनुमति

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। प्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेज इसी सत्र से शुरू हो जाएंगे। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने शिवपुरी, छिंदवाड़ा और शहडोल के मेडिकल कॉलेज शुरू करने के लिए लेटर ऑफ परमिशन (एलओपी) जारी कर दिया है।

तीनों मेडिकल कॉलेज के शुरू होने पर प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें 1300 से बढ़कर 2250 हो जाएंगी। अभी तीनों को कॉलेजों को 100-100 सीट के लिए मान्यता मिली है। जबकि, इकोनॉमिकल व्हीकल सेक्शन के तहत प्रदेश के सभी 13 सरकारी मेडिकल कॉलेज में 50-50 सीटें इसी सत्र से और बढ़ेंगी।

दरअसल, एमसीआई ने दो मई को प्रदेश सरकार के सामने बिल्डिंग, बजट और स्टाफ का प्रावधान करने की शर्त रखी थी। इन कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर मध्यप्रदेश के और 15 प्रतिशत सीटों पर ऑल इंडिया कोटे से दूसरे राज्यों के छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। 2017 में प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में महज 800 सीटें थीं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.