झाबुआ उपचुनाव: बीजेपी के स्टार प्रचारकों में प्रज्ञा का नाम नहीं

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। बीजेपी ने झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की 40 नामों की सूची जारी कर दी है, लेकिन इसमें भोपाल सीट की विवादास्पद सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का नाम नहीं है।

मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने बताया कि रविवार को जारी इस सूची में स्टार प्रचारक के रूप में जिन 40 बीजेपी नेताओं के नाम हैं, उनमें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, प्रहलाद पटेल और मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर शामिल हैं।

जब लोकेंद्र सवाल किया गया कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह इस आदिवासी बहुल झाबुआ सीट पर प्रचार नहीं करेंगे, तो इस पर उन्होंने कहा कि यह अंतिम सूची है और वह दोनों इस उपचुनाव में प्रचार करने नहीं आएंगे। पाराशर ने कहा कि केवल प्रज्ञा ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई अन्य सांसदों के नाम भी इसमें नहीं हैं। इसके अलावा, प्रज्ञा की तबियत भी ठीक नहीं है।

मध्य प्रदेश की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित झाबुआ विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया (68) के खिलाफ बीजेपी ने अपने युवा नेता भानू भूरिया को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। दोनों के बीच इस सीट पर कड़ी टक्कर हो सकती है। भानू (36) पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और वह वर्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा के झाबुआ जिले के अध्यक्ष हैं।

मध्य प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने बताया, ‘झाबुआ सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए हमने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। इस सीट पर भानू भूरिया को बीजेपी ने टिकट दिया है।बीजेपी विधायक गुमान सिंह डामोर के त्यागपत्र देने से झाबुआ सीट वर्तमान में खाली है। डामोर इस साल हुए लोकसभा चुनाव में रतलाम-झाबुआ सीट से सांसद बन गए हैं इसलिए उन्होंने झाबुआ विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया है। झाबुआ विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।

https://navbharattimes.indiatimes.com/state/madhya-pradesh/bhopal/indore/pragya-singh-thakur-