(ब्यूरो कार्यालय)
भिण्ड (साई)। जिले के लहार कस्बे में शनिवार शाम एक पत्रकार की पांच लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। घटना शनिवार 28 तारीख सब्जी मंडी लहार की है। उक्त घटना और पिटाई का वीडियो वहां उपस्थित लोगों ने बना लिया था जो कि अब वॉयरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार पत्रकार रिपुदमन सिंह शनिवार शाम किसी काम से घर से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान चेहरे पर कपड़ा बांधकर आए पांच लोगों ने उन्हें रोक लिया और पाइप से पिटाई शुरू कर दी। बचने के प्रयास में रिपुदमन जमीन पर गिर गए। इसी दौरान एक और युवक सफेद बाइक से आया और रिपुदमन को लाते मारने लगा।
घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। रिपुदमन का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है। ना बीते दिनों में उनका किसी से विवाद ही हुआ है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.