रंग में भंग डाल सकती है बारिश

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। शहर में रविवार को दिन भर बादल छाए रहे और कहीं कहीं हल्की बारिश या बूंदाबादी हुई। दोपहर बाद आठ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली। वहीं सोमवार को सुबह ठंडी हवाओं के बीच एक बार फिर से ठंड लौट आई है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार होली के रंगों में बारिश भंग डाल सकती है। अगले एक सप्ताह तक फिर से ठंड सक्रिय होने की संभावना है। रविवार शाम और रात में शहर के कुछ स्थानों पर बूंदाबादी भी हुई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार सोमवार रात को एक बार फिर बादल छाए रहेंगे। कहीं कहीं बारिश या बंदाबादी हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सुबह मौसम शुष्क रहा। दोपहर बाद उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा की दिशा उत्तरी से दक्षिणी हुई तो समुद्री हवा 8 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने लगी। हलांकि बादलों की मौजूदगी से तापमान में गिरावट नहीं हुआ। अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। सुबह की आद्र्रता 38 प्रतिशत थी जो शाम को 58 प्रतिशत हो गई।

होली में रहेगा बादल बारिश का मौसम

मौसम विभाग के वैज्ञानिक सहायक आरके दत्ता ने बताया, होली के बाद तब बादल बारिश का मौसम बने रहने का पूर्वानुमान है। 21 मार्च को होली है और 20 मार्च को ही दूसरा पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी हो रहा है। इसके प्रभाव से कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है। एक सप्ताह तक मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर चलता रहेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.