(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। भीषण गर्मी और उमस के बीच मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून पूर्व बारिश का दौर आरंभ हो गया है। बारिश से लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिली है।
ग्वालियर के खनियांधाना प्रतिनिधि के अनुसार पिछले 20 दिनों से जबरदस्त गर्मी झेल रहे खनियाधाना वासियों को उस समय राहत मिली जब गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे से अचानक आसमान में बादल छाने लगे तथा देखते-देखते जोरदार आंधी के बीच जोरदार बारिश ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी ।
लगातार 45-46 डिग्री सेल्सियस तापमान में लू के थपेड़े झेल रहे खनियाधाना सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी आधा घंटे जमकर बारिश हुई । हालांकि बारिश शुरू होते ही पूरे खनियाधाना नगर की बिजली गुल हो गई। हालांकि लोगों का कहना है की बारिश होने से वातावरण में उमस और ज्यादा बढ़ेगी तथा आने वाले दिनों में भारी उमस का सामना लोगों को करना पड़ेगा।जबलपुर में भी दोपहर बाद अच्छी बारिश हुई। कुछ स्थानों पर आंधी से पेड़ भी गिर गए।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ‘वायु‘के असर से बादल छाने लगे हैं। इस वजह से लोगों को भीषण गर्मी से आंशिक राहत मिल रही है। चक्रवाती तूफान ‘वायु‘ गुरुवार सुबह गुजरात कोस्ट से टकराया। इसके प्रभाव से बुधवार को भी दिन भर हवा का रुख दक्षिणी बना रहा।
मौसम विभाग के अनुसार अन्य हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इससे अधिकतम तापमान में और गिरावट आएगी। तूफान के असर से अभी 2-3 दिन तक गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.