पंजीयन विभाग ने शुरू की व्यवस्था
(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। अब कोई भी बिल्डर या प्रॉपर्टी बेचने वाला व्यक्ति लोगों से फर्जीवाड़ा नहीं कर पाएगा। पंजीयन विभाग ने रजिस्ट्री कराने से पहले लोगों को प्रॉपर्टी से जुड़े रिकॉर्ड भी बताने की शुरुआत कर दी है। जो लोग बिल्डरों से मकान, फ्लैट या ड्यूप्लेक्स खरीदने की सोच रहे हैं वे विभाग के पोर्टल में जाकर प्रॉपर्टी की सही जानकारी देख सकेंगे।
प्रॉपर्टी के सभी रिकॉर्ड, रेरा में रजिस्ट्रेशन से लेकर अन्य तरह की जानकारी विभाग के पोर्टल में भी दर्ज की गई है। इसके तहत अगर कोई व्यक्ति जबलपुर में निवास करता है और वह भोपाल, इंदौर या किसी अन्य जिले में प्रॉपर्टी खरीदना चाहता है तो इन दोनों पोर्टल में सभी जिलों में रजिस्टर्ड बिल्डरों व उनके प्रोजेक्ट की जानकारी देखने मिल जाएगी।
इस पोर्टल में मिलेगी जानकारी : – पंजीयन विभाग एमपी आईजीआर डॉट इन को पहले ओपन करें। इस पोर्टल के खुलने पर आपको स्क्रीन में कई तरह के ऑप्शन नजर आएंगे। इसमें एक ऑप्शन प्रॉपर्टी की जानकारी देखने के लिए है। इसमें कृषि भूमि या उससे जुड़े रिकॉर्ड आप देख सकते हैं। वहीं दूसरा ऑप्शन बिल्डरों से जुड़ा है।
इसमें प्रोजेक्ट के लिए नगर निगम, नगर एवं ग्राम निवेश सहित अन्य तरह की एनओसी के बारे में भी जानकारी व रिकॉर्ड देखे जा सकते हैं। यदि पंजीयन विभाग के इस पोर्टल में उस बिल्डर का नाम नहीं है जिससे आप प्रॉपर्टी खरीदना चाह रहे हैं। तो यह मान लीजिए कि उस बिल्डर का रेरा के रजिस्ट्रेशन वाली सूची में नाम नहीं है। वहीं उसके पास संबंधित विभागों की एनओसी भी नहीं होगी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.