तीनों बिजली कंपनियों के सॉफ्टवेयर अपडेट

 

 

 

 

अब मिलने लगेंगे 100 रुपए के बिल

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। प्रदेश की तीनों विद्युत कंपनियों ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इंदिरा गृह ज्योति योजना को नए स्वरूप में एक सितंबर 2019 से लागू कर दिया है। इसमें सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है।

सितंबर की खपत के बाद जारी होने वाले बिलों में योजना का लाभ दिखाई देगा। ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने दावा किया कि तीनों वितरण कंपनियों द्वारा इंदिरा गृह ज्योति योजना के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट कर लिया गया है और इसका परीक्षण किया जा रहा है।

सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं को जल्द ही इंदिरा गृह ज्योति योजना में नए बिल वितरित किए जाएंगे। विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा युद्धस्तर पर योजना को लागू करने के कार्य किए जा रहे हैं। योजना में 100 यूनिट तक प्रतिमाह बिजली की खपत होने पर केवल 100 रुपए का ही बिल जारी किया जाएगा।