मध्य प्रदेश में दस सभाएं करेंगे प्रधानमंत्री

 

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों के लिए आए प्रस्ताव में से तकरीबन डेढ़ दर्जन सभाओं को मंजूरी दे दी गई है।

सूत्रों की मानें तो इसमें से मध्य प्रदेश में 10 और छत्तीसगढ़ में 04 सभाएं होंगी। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में 02 जबकि छग में 03 चरणों में मतदान होना है। इन दोनों राज्यों से मिले प्रस्तावों के आधार पर केंद्रीय नेतृत्व ने फिलहाल पीएम की मध्यप्रदेश में 10 और छग में 04 रैलियों को कराने का फैसला कर लिया है।

छग में पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है इसलिए पीएम आज बालोद जिले में एक रैली को संबोधित कर इसकी शुरुआत करेंगे। जबकि मप्र में मतदान की शुरुआत चौथे चरण से होगी। लिहाजा छग के बाद ही मप्र में पीएम के रैलियों की शुरुआत हो सकेगी।

शाह रैली के साथ करेंगे रोड शो : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इन दोनों राज्यों में रैलियों के साथ ही रोड शो करेंगे। शाह रोड शो के जरिए जनता का माहौल भी मापेंगे और जरूरत पड़ी तो उनकी रैलियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। पीएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों के कार्यक्रमों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।

गर्मी देखकर तय हो रहे कार्यक्रम : मध्य प्रदेश चौथे चरण में मतदान की प्रक्रिया शुरू होनी है। लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण माना जा रहा है कि कई कार्यक्रमों में बदलाव भी किया जा सकता है। गर्मी की वजह से मप्र के कई इलाके बेहद र्प्रभावित हो जाते हैं। इसलिए यहां नेताओं के कार्यक्रम खासकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो को मौसम के मिजाज के हिसाब से ही तय किया जाएगा।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.