गैंगरेप, आरोपियों में एक लड़की का भाई भी
(ब्यूरो कार्यालय)
इंदौर (साई)। इंसानियत और सामाजिक रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर आ रही है। लड़की ने जिसे शादी करने के के सपने देखते हुए अपना सबकुछ सौंप दिया, उसी बॉयफ्रेंड ने उसे अपने 3 दोस्तों के बीच फेंक दिया। चौंकाने वाली बात तो यह है कि बॉयफ्रेंड के 3 दोस्तों में से एक लड़की का भाई भी था। सभी ने मिलकर लड़की का सामूहिक बलात्कार किया।
पीड़िता ने मामला की शिकायत जूनि थाना में दर्ज कराई है। मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी संध्या श्रीवास्तव ने बताया कि डेढ़ साल पहले राहुल नामक युवक से पीड़िता की दोस्ती हुई थी। पहले तो आरोपी राहुल ने शादी का झांसा देकर युवती से यौन संबंध बनाए। जिसके बाद अपने दोस्त दीपक के कमरे पर युवती को बुलाकर अन्य तीन युवकों से साथ मिलकर ब्वॉयफ्रेंड ने युवती के साथ गैंगरेप किया है।
बताया जा रहा है कि आरोपियों में पीड़िता के बुआ का बेटा भी शामिल है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पीड़िता को पुलिस में शिकायत करने को लेकर डरा धमका रहे थे लेकिन युवती ने हिम्मत दिखाते हुए जूनि थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने मामला को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.