(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के परिसर में सोमवार शाम जबर्दस्त आग लग गई। हालांकि सवा घंटे की मेहनत के बाद इस पर काबू पा लिया गया। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है फिर भी अनुमान है कि यह शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह आग शाम लगभग 06 बजे हाई कोर्ट के उत्तरी परिसर की पहली मंजिल पर लगी थी। ब्लॉक के ऊपरी मंजिल की खिड़की से निकलने वाली आग की लपटें आधा किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी। जबलपुर नगर निगम के फायर बिग्रेड अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर ऐसा लगता है कि आग उच्च न्यायालय की बिल्डिंग के भूतल पर सीढ़ियों के पास लगी और बाद में यह प्रथम तल तक फैल गई। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर नगर निगम के पांच दमकल वाहन, एक टैंकर और सुरक्षा संस्थान के तीन दमकल वाहन तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
उन्होंने बताया कि नॉर्थ ब्लॉक में फर्नीचर को बनाने व सुधारने के कार्य चल रहा था। इसके अलावा कुछ कागज के ढेर भी लगे हुए थे जो जलकर खाक हो गये। इसके अलावा, उच्च न्यायालय में लगे एसी भी जलकर खाक हो गए। आग लगने के तुरंत बाद उच्च न्यायालय की बिल्डिंग की बिजली सप्लाई तुरंत काट दी गई थी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.