मतदाता सूची में जुड़वाएं 13 अप्रैल तक नाम

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। भोपाल लोकसभा सीट के लिए 21.08 लाख वोटर मतदान करेंगे। इसमें भोपाल जिले के 19 लाख 07 हजार 476 वोटर तथा सीहोर जिले की सीहोर विधानसभा सीट के 2 लाख 555 मतदाता शामिल हैं। ये सभी मतदाता 2510 पोलिंग बूथों पर 12 मई को मतदान करेंगे।

इसके लिए मतदाता नामांकन के दस दिन पहले तक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। छठवें फेस में 16 से 23 अप्रैल तक नामांकन जमा किए जाने हैं इसलिए 13 अप्रैल तक राजधानी का कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकता है, हटवा सकता है या फिर इसे संशोधित करवा सकता है।

हालांकि इसके लिए निर्वाचन पदाधिकारी से अनुमति लेना पड़ेगी। भोपाल सीट के लिए उम्मीदवार नामांकन छठवें फेस में 16 से 23 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे। 24 को स्कू्रटनी तथा 26 अप्रैल को नाम वापस होंगे। 12 मई को मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी। भोपाल संसदीय क्षेत्र में सीहोर विधानसभा क्षेत्र आती है। यहां की कुल आबादी 3.20 लाख है। इसमें से 2 लाख 555 मतदाता हैं।

बल्क एसएमएस पर होगी निगरानी : भोपाल जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र के 19 लाख 7 हजार 476 मतदाता हैं। आठों विधानसभाओं में सबसे ज्यादा पोलिंग बूथ गोविंदपुरा में 386 तथा सबसे कम सीहोर में 257 हैं। कलेक्टर ने अपील की है कि हर उम्मीदवार इको फें्रडली चुनाव सामग्री का इस्तेमाल करें। विधानसभा चुनाव की तर्ज पर इस बार भी पिंक बूथ बनेंगे तथा दिव्यांग-बुजुर्गों को मतदान के लिए सुविधा दी जाएगी। बल्क एसएमएस व सोशल मीडिया पर प्रचार पर निगरानी रखी जाएगी।