प्रदेश की इस खूबसूरत जगह को देखें

इटारसी से बैतूल के बीच पैसेंजर की आवाजाही के हिसाब से बेहद छोटा-सा रेलवे स्टेशन है – ‘धाराखोह’। स्टापेज न होने के बावजूद यहां प्राय: सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेन यहां रूकती है। शायद ही कोई पैसेंजर यहां से ट्रेन में चढ़ता-उतरता दिखाई दें। ट्रेनों के रूकने का कारण आगे घाट सेक्शन व पहाड़ी सुरंगें होने के कारण ट्रेनों को अतिरिक्त इंजन लगवाने के लिए यहां 2-3 मिनट रूकना पड़ता है। धाराखोह स्टेशन अपने चारों ओर सतपुड़ा की वृक्षाच्छादित पर्वत श्रृंखलाओं और सुरम्य घाटी-खाईयों से घिरा होने से यात्रियों को मंत्रमुग्ध करता है। विशेषकर बरसात में पहाड़ों से वेग के साथ निकलनेवाले झरने इसे और रमणीक बनाते हैं..
आप भी इन कुछ क्षणो के लिए इस सौंदर्य पूर्ण वादियों में में घूमिए।

(समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया यह दावा नहीं करता कि यह मध्‍य प्रदेश के बैतूल जिले के धराखोह का है. . . यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसलिए इसे लिया गया है, सोशल मीडिया से साभार)