जिला चिकित्सालय प्रशासन के द्वारा जिला अस्पताल को मच्छरों से मुक्त कराने का नायाब तरीका ईजाद किया है। एक मोटर सायकल में फागिंग मशीन रखकर उसे अस्पताल के अंदर बने कारीडोर में घुमाकर धुंआ किया गया!
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम लगभग पांच बजे अस्पताल परिसर में वार्ड में जाने वाले कारीडोर में अजीब सी आवाज और धुंआ देखकर लोग चौंक गए। लोगों ने देखा कि एक मोटर सायकल में दो लोग बैठे थे, जिनमें से पीछे बैठे युवक के हाथ में एक मशीन थी जो कर्कश आवाज कर रही थी और उसमें से गहरा गाढ़ा धुंआ निकल रहा था।
वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि फागिंग मशीन को अस्पताल परिसर के अंदर चलाए जाने के बजाए बाहर चलाया जाना चाहिए था, क्योंकि अस्पताल परिसर के अंदर वैसे भी रोगी रहते हैं और इस मशीन से निकलने वाले कैमिकल युक्त धुंए से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता था।