(शरद खरे)
वाकई कई बार लगने लगता है मानो सिवनी को किसी की नज़र लग गयी है। इक्कीसवीं सदी के आगाज़ के साथ ही मानो सिवनी का विकास रूक सा गया है। सिवनी साँसें तो ले रहा है किन्तु यहाँ के निवासी इन धड़कनों में अजीब सी खामोशी अनुभव कर रहे हैं, खामोशी कहीं आने वाले तूफान के संकेत तो नहीं हैं!
सिवनी का यह दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि लगभग साढ़े चार सौ साल पुराने शेरशाह सूरी के जमाने के उस मार्ग के जिले से होकर गुजरने वाले हिस्से जिसे वर्तमान में उत्तर-दक्षिण फोरलेन गलियारा कहा जा रहा है में कुरई घाट में अब तक सड़क को पूरी तरह मोटरेबल नहीं कराया जा सका है।
केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेत्तृत्व वाली भाजपा सरकार काबिज है। जिले के दोनों सांसद भी भाजपा के हैं। इनमें से एक फग्गन सिंह कुलस्ते तो केंद्र में मंत्री भी हैं। उनके लोकसभा क्षेत्र में आने वाली धूमा घाटी में आये दिन जाम लग रहा है, लेकिन इस पर उनकी नज़रें इनायत नहीं हो सकी हैं। देखा जाये तो सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन और फग्गन सिंह कुलस्ते को जबलपुर से नागपुर तक की सड़क में निर्माणाधीन हिस्सों को मोटरेबल बनाये जाने के लिये ठेकेदार कंपनियों की मश्कें कसी जाना चाहिये।
इसके अलावा भाजपा के विधायक दिनेश राय, राकेश पाल सिंह और काँग्रेस के विधायक योगेंद्र सिंह एवं अर्जुन सिंह काकोड़िया पर मतदाताओं ने ऐतबार जताकर भारी जनादेश देकर इन्हें विधान सभा में भेजा है। सड़क के जिन हिस्सों में जाम लग रहा है वे काँग्रेस के लखनादौन विधायक योगेंद्र सिंह और बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया के विधान सभा क्षेत्र में आती है। इसके बाद भी दोनों विधायक इस मामले में मौन ही अख्तियार किये हुए हैं।
इसके साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा सिवनी में ट्रामा केयर यूनिट प्रस्तावित था, जो नहीं बना, पर अब इस सबसे किसी को ज्यादा सरोकार नहीं दिख रहा है। सिवनी से होकर गुजरने वाला फोरलेन का हिस्सा चारों विधायक और दोनों सांसदों के क्षेत्र से होकर गुजरता है और इसके कई हिस्से बारिश में जर्जर हो चुके हैं।
सांसदों को चाहिये कि वे सबसे पहले तो एनएचएआई के परियोजना निदेशक के कार्यालय को सिवनी में वापस संस्थापित करवायें ताकि सिवनी के फोरलेन का संधारण उचित तरीके से किया जाये। इसके साथ ही साथ नये निर्माण के दौरान आने वाले व्यवधानों और जाम की स्थिति को दूर किया जा सके।
आये दिन कुरई घाट में जाम लगने की खबरें आती हैं। संवेदनशील जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए ठेकेदार कंपनी को स्पष्ट निर्देश दिये थे कि इस तरह की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी जायें ताकि जाम न लग सके। इसके बाद भी लगातार ही जाम लगने की खबरें आ रही हैं। जिलाधिकारी प्रवीण सिंह से जनापेक्षा है कि वे ही कम से कम इस महत्वपूर्ण मामले में ठेकेदार की मश्कें कसकर उस पर जुर्माने की कार्यवाही करें ताकि ठेकेदार सड़क को मोटरेबल बनाने के मार्ग प्रशस्त कर सके।