जंगल से दबोचे पुलिस ने 02 मवेशी तस्कर

 

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए धूमा पुलिस ने जंगल के रास्ते मवेशियों को कत्लखाने की ओर ले जा रहे दो तस्करों को दबोचने में सफलता अर्जित की है। कार्यवाही गुरूवार 16 मई एवं शुक्रवार 17 मई की दरमियानी रात की गयी।

पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो लोगों के द्वारा जंगल के रास्ते भारी मात्रा में मवेशियों को कत्लखाने की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के द्वारा बताये गये मौके की चारों ओर से घेराबंदी कर दी।

उसी दौरान राजस्थान प्रांत के आरा जिला निवासी आलम उर्फ जगदीश (30) पिता छोगा बंजारा एवं मदन (25) पिता कोहकर बंजारा, रायचोर की जंगल की तरफ से मवेशियों के साथ आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने दोनों युवकों को रोककर पूछताछ की जिसमें आलम एवं मदन संतोष जनक जवाब नहीं दे पाये।

इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों आलम एवं मदन के चंगुल से 110 मवेशियों को आजाद करवाते हुए, इन मवेशियों को गौशाला की ओर रवाना करवा दिया। रात लगभग 12 बजे की गयी इस कार्यवाही में पुलिस दोनों आरोपियों को अपने साथ थाना ले गयी है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.