(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा मतदान दलों में नियुक्त कर्मचारियों के विगत 19 अप्रैल से प्रारंभ हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित पाये गये 8 तथा शराब पीकर उपस्थित रहने वाले 2 कर्मचारियों सहित कुल 10 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
इसमें सहायक शिक्षक मो. इकबाल खान प्राथमिक शाला उमरिया, प्रधान पाठक फत्तूराम उइके शा. उच्च.माध्य. विधालय मोहबर्रा, सहायक अध्यापक श्रीमति गीता उइके शा. प्राथमिक शाला बरेलीपार, सहायक ग्रेड-3 मुकेश श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री लो.नि.वि. (भ/स), सहायक अध्यापक श्रीमति अजरा खान शासकीय हाई स्कूल डूंडा सिवनी, कृपाल शाह कुमरे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कुरई, सुरेश मर्सकोले प्रधान पाठक शास.माध्य. शाला जेवनारा, सहायक अध्यापक अमर सिंह उइके प्राथमिक शाला कोपीझोला द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने के कारण एवं सहायक अध्यापक घनश्याम लाल मरकाम शासकीय प्राथमिक शाला ईशापुर तथा लेखापाल राकेश ठाकुर शा कन्या हाई स्कूल उगली द्वारा शराब का सेवन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होने पर सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.