चलित मतदानदलों के अमले ने वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांगजनों का कराया मतदान

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई) निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को सुगम एवं सुविधाजनक रूप से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराते हुये जिले में बुधवार 08 नवम्बर को चलित मतदान दल द्वारा 12 डी फार्म के माध्यम से घर में मतदान की स्वीकृति प्रदान करने वाले मतदाताओं का मतदान कराया गया।

चलित दल में शामिल सेक्टर अधिकारी, मतदान दल कर्मी, पुलिस अधिकारी एवं अन्य कर्मियों द्वारा  सर्वप्रथम दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान के संबंध में आवश्यक प्रक्रिया से अवगत कराया गया तथा मतदान की आयोग के निर्देशानुसार पूरी कार्यवाही करते हुये मतदान प्रक्रिया की वीडियाग्राफी करते हुये दिव्यांगजनों एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं का मतदान संपन्न कराया गया।

उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 330 वरिष्ठ मतदाता तथा 144 दिव्यांग मतदाताओं द्वारा फार्म 12 डी प्रस्तुत कर घर पहुंच मतदान की सुविधा की सहमति दी गई थी। क्र20 /

जिले में लगातार जारी है मतदाता जागरूकता गतिविधियां

विधानसभा निर्वाचन को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां मैदानी स्तर पर सतत् रूप से जारी है।जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल के मार्गदर्शन में सभी वर्गों के मतदाताओं को जोडते हुये आगामी 17 नवम्बर को अधिकतम मतदान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे है।

इसी क्रम में श्रम विभाग द्वारा जिले में संचालित कारखानों, दुकानों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में संपर्क कर संचालकों को मतदान दिवस 17 नवम्बर को श्रमिको के लिये अवकाश घोषित करने के निर्देश दिये जा रहे हैं। इसी तरह उपस्थित श्रमिकों को भी मतदान के लिये प्रेरित करने की कार्यवाही की जा रही है तथा मतदान की शपथ दिलाते हुये अनिवार्य रूप से मतदान करने का संकल्प दिलाया जा रहा है।

मैदानी दल द्वारा भी भ्रमण करते हुये सभी वर्गों के मतदाताओं से संपर्क कर चर्चापरिचर्चा द्वारा मतदान के लिये प्रेरित करने की कार्यवाही की जा रही है। स्कूल, कॉलेजों में भी मतदाता जागरूकता गतिविधियां विभिन्न प्रतियोगिताओ के माध्यम से जारी है। स्कूल कॉलेजों में वादविवाद प्रतियोगिता, रंगोली, मानव श्रृंखला जैसी मतदाता जागरूकता गतिविधियां लगातार जारी है।