(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत आगामी 19 अप्रैल को जिले में होने वाले मतदान में मतदाताओं की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने की उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल एवं सीईओ जिला पंचायत सिवनी एवं स्वीप प्लान नोडल अधिकारी श्री नवजीवन विजय के मार्गदर्शन में संपूर्ण जिले में सतत मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित हैं।
इसी क्रम में सोमवार 15 अप्रैल को जिले के सभी विकासखंडों में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अखंड चुनरी यात्रा निकाल कर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत वोटर अवेयरनेस ग्रुप एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर, दिवार लेखन, मेंहदी, रंगोली, मानव श्रृंखला बनाकर, बैलगाड़ी रैली जैसी गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने हेतु किया गया प्रेरित।
इसी तरह चुनरी यात्रा सह बैलगाड़ी रैली निकाल कर मतदाताओं को मतदान करने हेतु किया गया प्रोत्साहित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल एवं सीईओ जिला पंचायत सिवनी श्री नवजीवन विजय के मार्गदर्शन में लोक सभा निर्वाचन 2024 मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत विकासखंड धनौरा के समस्त अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अखंड मतदाता चुनरी यात्रा एवं बैलगाड़ी रैली निकाल कर मतदाता जागरूकता की अलख जगाई गई। आगामी 19 अप्रैल को जिले में होने वाले मतदान में जिले के मतदाताओं की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से वोटर अवेयरनेस ग्रुप द्वारा मतदाताओं के घर, दुकान, खेत सहित जहां भी मतदाता मिल रहे हैं हस्ताक्षर करवाकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।