बुलबुल सूर्या बनी नायब तहसीलदार

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। बींझावाड़ा पंड्या कालोनी निवासी बबीता (बुलबुल) सूर्या ने प्रथम प्रयास में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, जिन्हें नायब तहसीलदार पद पर चयनित किया गया है।

नायब तहसीलदार बनी बुलबुल बींझावाड़ा पंड्या कालोनी निवासी प्रधान आरक्षक निर्मल कुमार व रामपुरी बाई सूर्या की सुपुत्री तथा नवनीत मेहरा डहेरिया समाज समिति के जिला अध्यक्ष राजेश डहेरिया की भांजी हैं। बुलबुल की सफलता से परिवार और समाज में हर्ष का माहौल है। गौरतलब है कि बुलबुल सूर्या वर्तमान में चौरई में पटवारी पद पर कार्यरत है। स्वजनों ने बताया कि नायब तहसीलदार पद पर चयनित होने के साथ ही बुलबुल का नाम उपपुलिस अधीक्षक पद की वेटिंग लिस्ट में है। डहेरिया समाज के पदाधिकारियों व स्वजनों ने चयनित बुलबुल सूर्या के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.