(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। बींझावाड़ा पंड्या कालोनी निवासी बबीता (बुलबुल) सूर्या ने प्रथम प्रयास में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, जिन्हें नायब तहसीलदार पद पर चयनित किया गया है।
नायब तहसीलदार बनी बुलबुल बींझावाड़ा पंड्या कालोनी निवासी प्रधान आरक्षक निर्मल कुमार व रामपुरी बाई सूर्या की सुपुत्री तथा नवनीत मेहरा डहेरिया समाज समिति के जिला अध्यक्ष राजेश डहेरिया की भांजी हैं। बुलबुल की सफलता से परिवार और समाज में हर्ष का माहौल है। गौरतलब है कि बुलबुल सूर्या वर्तमान में चौरई में पटवारी पद पर कार्यरत है। स्वजनों ने बताया कि नायब तहसीलदार पद पर चयनित होने के साथ ही बुलबुल का नाम उपपुलिस अधीक्षक पद की वेटिंग लिस्ट में है। डहेरिया समाज के पदाधिकारियों व स्वजनों ने चयनित बुलबुल सूर्या के उज्जवल भविष्य की कामना की है।