(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। प्राचीन सूर्यमंदिर टैगोर वार्ड का तृतीय पाटोत्वस का दो दिवसीय कार्यक्रम 12 एवं 13 जून को आयोजित किया गया है। शनिधाम ट्रस्ट पलारी सीलादेही के तत्वाधान में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में धर्म प्रेमियों की उपस्थिती का आग्रह किया गया है।
ट्रस्ट द्वारा आयोजित पाटोत्सव कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया गया है 12 जून बुधवार को प्रात:काल से पंडित नीरज तिवारी, आशु तिवारी एवं विपिन तिवारी के द्वारा गणेश गौरी पूजन, ध्वजारोहण हवन का आयोजन होगा तथा 13 जूुन गुरूवार को प्रात: सूर्य अभिषेक, सर्यार्चन, सूर्याघ्र्य, सूर्य कवच, आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ किया जायेगा। विविध धार्मिक आयोजनों के साथ ही गुरूवार को शाम 04 बजे सूर्य भगवान की आरती में सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन उपस्थित रहेंगे। आरती के पश्चात भंडारा प्रसाद का वितरण एवं पौधारोपण किया जायेगा। मंदिर परिसर में रात्रि के समय भजन संध्या का आयोजन होगा।
धार्मिक महत्व के इस कार्यक्रम में समस्त धर्मअनुरागियों से ट्रस्ट के संतोष अग्रवाल, कमल अग्रवाल, पदम सनोडिया, बीएल सनोडिया, नरेन्द्र टांक, पप्पी मेहरोलिया,सुरेन्द्र शर्मा, रामप्रसाद डहेरिया, पंकज जैन, अजित कुमार जैन, विजय मिश्रा, गौतम सनोडिया रोहित साहू, ने उपस्थित की अपील करते हुये कहा है कि पितृरों की शांति के लिये कार्यक्र में उपस्थित होकर भगवान सूर्य को अघ्र्य आवश्यक रूप से दें।