आबकारी अमले ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। आबकारी विभाग को सूचना मिली की बंडोल क्षेत्र के ग्राम बाँकी में एक व्यक्ति अपने घर में भारी मात्रा में अवैध शराब रखा है जिसे वह अपनी किराना दुकान से बेचता है।

आबकारी विभाग के दक्षिण वृत्त की टीम तत्काल ग्राम बाँकी के लिए रवाना हुई और ग्राम बाँकी में अजित श्रीवास्त्री आत्मज धन्नालाल के रिहायशी मकान में छापा मारा गया। छापे की कार्यवाही में अजित श्रीवास्त्री के कब्जे से उसके रिहायशी मकान से कुल छः कार्टूनों में प्रत्येक में पचास पचास पाव कुल 300 पाव देशी प्लेन शराब के बरामद हुए। बरामद शराब की कुल मात्रा 54 बल्क लीटर है। अजित श्रीवास्त्री द्वारा अपने रियायशी मकान के बरामदे में गेहूँ की बोरियों के बीच शराब की पेटियाँ छुपाकर रखी गई थी जिसे आबकारी स्टॉफ द्वारा बरामद कराया गया।

आबकारी विभाग सिवनी के दक्षिण वृत्त की प्रभारी अधिकारी खुशबू प्रिय मरावी आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा मौके पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी अजित श्रीवास्त्री आत्मज धन्नालाल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बाँकी के कब्जे से चौवन बल्क लीटर देशी प्लेन शराब जप्त की गई एवं उसके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम,1915 की धारा 34(1)क एवं 34(2) के अंतर्गत आपराधिक मामला अपराध क्रमांक 86/24 दिनाँक 12/06/2024 कायम किया गया है। आरोपी अजित श्रीवास्त्री को मौके से गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

छापे की कार्यवाही सिवनी मण्डल के सहायक जिला आबकारी प्रणय श्रीवास्तव के द्वारा संपादित कराई गई जिसमें आबकारी दक्षिण वृत्त की वृत्त प्रभारी सब इंस्पेक्टर खुशबू प्रिया मरावी के अलावा आबकारी कार्यपालिक स्टॉफ के मुख्य आरक्षक तीरथ सनोडिया, आरक्षक किशोर गुप्ता, लेखसिंह टेकाम, आनंद मरावी, सेवकराम भलावी एवं मुकेश अहिरवार का सराहनीय योगदान रहा है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.