(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में सोमवार 02 सितम्बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री सी.एल. चनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंडायत एवं एस डी एम सिवनी सुश्री मेघा शर्मा सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।
बैठक में कलेक्टर सुश्री जैन ने सीएम हेल्प लाईन, समय सीमा में दर्ज प्रकरणों, जनसुनवाई के साथ ही विभिन्न आयोगों से प्राप्त शिकायतों की निराकरण स्थिति की विभागवार विस्तृत समीक्षा प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी सीईओ जनपदों, महाप्रबंधक जिला उद्योग कार्यालय तथा आईटीआई के अधिकारियों को पीएम विश्वकर्मा योजना के पात्र हितग्राहियों के चिन्हांकन करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। इसी तरह तालाब पट्टा आवंटन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने तथा नवीन तालाबों के चिन्हांकन के लिए मैदानी कर्मचारियों का दल बनाकर सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर सुश्री जैन ने प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों के हितग्राहियों को पात्रतानुसार योजनाओं से लाभान्वित किए जाने की प्रगति की जानकारी लेकर सभी संबंधित जनपद के अधिकारियों को विशेष ग्राम सभाओं के माध्यम से छूटे हितग्राहियों के चिन्हांकन एवं त्वरित रूप से लाभांवित किए जाने की कार्यवाही करने निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले में संचालित गौशालाओं के उन्नयन एवं चरनोई भूमि को अतिक्रमण मुक्त करते हुए उन्नत किस्म नेपियर घास लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश पशुपालन, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर सुश्री जैन ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के ईकेवायसी प्रगति की समीक्षा कर कम प्रगति वाले नगरपालिका छपारा, नगरपालिका सिवनी तथा जनपद घंसौर के अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त उपसंचालक पशुपालन विभाग को गौशालाओं के निरीक्षण न करने तथा केसीसी प्रकरणों में प्रगति न होने को लेकर कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर सुश्री जैन ने नगरीय क्षेत्रों की साफ-सफाई व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को रोस्टर बनाकर वार्डवार सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त अव्यवस्था को लेकर भी चालानी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।