(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में नजूल निवर्तन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई।
बैठक में कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय भवनों एवं विकास कार्यों के निर्माण के लिए प्रस्तुत भूमि आवंटन के आवेदन पर विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने जल संसाधन विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एमपीईबी, उच्च शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदनों पर प्रस्ताववार संबंधित अधिकारियों से चर्चा की तथा प्रस्ताव की उपयोगिता तथा प्रस्तावित भूमि की स्थिति उचित पाए जाने पर कार्यों को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की।
इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न प्रकरणों में संबंधित एसडीएम को निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा जनजातीय कार्य विभाग तथा शिक्षा विभाग अंतर्गत प्रस्तावित किए गए स्कूलों, आश्रम, छात्रावासों के लिए आबादी भूमि के समीप सुरक्षित स्थानों में ही भूमि आवंटित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उक्त बैठक में सीईओं जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय सहित सभी अनुभागों के अनुविभागीय अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।