(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत, एसडीएम सिवनी सुश्री मेघा शर्मा, संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।
मंगलवार 12 नवंबर को आयोजित हुई जिलास्तरीय जनसुनवाई में ग्राम कल्याणपुर तहसील बरघाट निवासी अमन बाई परिहार द्वारा पीएम आवास योजना एवं लाडली बहना योजना का लाभ दिलाए जाने विषयक, तिलक वार्ड सिवनी निवासी संगीता पठाडे द्वारा नाली की साफ-सफाई कराने विषयक,ग्राम प्रेमपुर तहसील लखनादौन निवासी संतोषी डोंगरे द्वारा गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाए जाने विषयक, ग्राम फुलारा निवासी मंगल सनोडिया द्वारा एफडी की राशि दिलाए जाने विषयक, ग्राम बंडोल निवासी आदर्श बघेल द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने विषयक, ग्राम रिड्डी तहसील कुरई निवासी कविता शिवने द्वारा बीपीएल कार्ड बनाए जाने विषयक,ग्राम बगहाई तहसील धनौरा निवासी सुनिता चक्रवर्ती द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने विषयक, ग्राम फुलारा सिवनी निवासी नवीन कुमार द्वारा भूमि नक्शा दुरूस्ती कराये जाने विषयक,ग्राम माहुलझिर भोमा निवासी संपदा बाई द्वारा आवास योजना अंतर्गत आवास स्वीकृत किए जाने विषयक, ग्राम डोकारांजी निवासी केवल यादव द्वारा अति गरीबी राशन कार्ड बनाए जाने विषयक,कस्तूरबा वार्ड सिवनी निवासी राजेन्द्र सिंह भारद्वाज द्वारा पट्टा का नवीनीकरण किये जाने विषयक, ग्राम ढुटेरा तहसील केवलारी निवासी हरिप्रसाद द्वारा ऑनलाईन रिकार्ड दुरूस्त किये जाने विषयक, ग्राम बाम्हनवाडा निवासी संतोश डहेरिया द्वारा गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाए जाने विषयक,ग्राम कान्हीवाडा निवासी समनिया बाई द्वारा पति की मृत्यु हो जाने पर सहायता राशि दिलाए जाने विषयक,एफसीआई रोड नं-3 सिवनी निवासी नान्हों प्रसाद द्वारा वृद्धा पेंशन का लाभ दिलाए जाने विषयक सहित कुल 104 आवेदन प्राप्त हुए। जिनके नियमानुसार शीघ्र निराकरण के निर्देश कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।