(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। सिवनी के विभिन्न स्थानों पर घटित सड़क हादसों में एक महिला सहित जहाँ 12 लोग घायल हो गये वहीं एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी।
पुलिस सूत्रों से एक दुर्घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कान्हीवाड़ा क्षेत्र के ग्राम खिरकी निवासी राम कुमार (25) पिता देवी, झाम सिंह (20) पिता ददुआ, संदीप (24) पिता बसंत, धर्मेन्द्र (20) पिता राम सिंह यादव और निदान (35) पिता दादू को छुई के समीप सड़क हादसे में घायल होने के कारण जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया।
धारना के पास घटित सड़क हादसे में एक बाईक पर सवार कान्हीवाड़ा क्षेत्र के ग्राम विजयपानी निवासी उर्मिला (40) पिता दुलीचंद, अनिल (19) पिता दुलीचंद और सुजीत (17) पिता रमेश टेमरे घायल हो गये। अज्ञात चार पहिया वाहन के द्वारा बाईक को टक्कर मार दिये जाने के कारण उक्त सड़क हादसे के तीनों घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया जहाँ अनिल की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें चिकित्सक के द्वारा रेफर कर दिया गया।
कान्हीवाड़ा के ग्राम पीपरडाही निवासी श्याम (21) पिता शिव मंगल, पलारी चौकी के ग्राम चिरचिरा निवासी सतीश (32) पिता बहादुर यादव और घंसौर के समीपस्थ ग्राम बालपुर निवासी शिवलाल (42) पिता धनाराम और शिवलाल का भाई प्रेेमलाल सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए हैं जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
एक अन्य दुर्घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार केवलारी के ग्राम लोपा निवासी राजकुमार (52) पिता नूर सिंह विश्वकर्मा की बाईक को एक ट्रक के द्वारा टक्कर मार दिये जाने के कारण बाईक सवार राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। बण्डोल थाना क्षेत्र में राहीवाड़ा बायपास पर बाईक सवार नरसिंहपुर के खिमलिया गोटेगाँव निवासी डालचंद (65) घायल हो गये जिन्हें डायल 100 के माध्यम से जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.