(ब्यूरो कार्यालय)
धूमा (साई)। धूमा – मोहगाँव बायपास स्थित खेत में गुरुवार की दोपहर लगभग तीन बजे भगवानदास साहू (अभय साहू), दुर्गा साहू के खेत में खड़ी गेहूँ की फसल में आग लग गयी।
आग की चपेट में आकर 14 एकड़ खेत में लगी गेहूँ की फसल खाक हो गयी। खाक फसल की कीमत लगभग पाँच लाख रूपये बतायी जा रही है। आग लगने की सूचना के बाद भी मौके पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुँची। आसपास के खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजा दिलाये जाने की माँग की है। इस आग के साथ ही धूमा में फायर ब्रिगेड की कमी फिर एक बार फिर महसूस की गयी है। किसानों ने जिला प्रशासन से फायर ब्रिगेड की माँग की है।
किसानों की आँखों से छलक आये आँसू : आग लगने की जानकारी के बाद पीड़ित परिवार जैसे ही खेत में पहुँचा उनकी आँखों से आँसुओं की धारा बह निकली। किसान ने बताया कि वे फसल लगाने के बाद जब भी खेत में आते तो लहलहाती फसल को देखकर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखर जाती थी। फसल तैयार होने के बाद उससे अच्छी आय की संभावना उन्हें थी। बताया जाता है आग में लगभग लगभग पाँच लाख रूपये के फसल का नुकसान हुआ है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.