सड़क हादसों मेें 14 हुए घायल

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। सिवनी जिले के विभिन्न स्थानों पर घटित सड़क हादसोें के 14 घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरई क्षेत्र निवासी अनिल (19) पिता गुलाब भलावी और अक्षय जब बाईक पर सवार होकर नागपुर रोड पर रानीकोठी क्षेत्र से गुजर रहे थे तभी अनियंत्रित हुई बाईक से गिरकर वे दोनों घायल हो गये। कुरई थाना क्षेत्र के ही ग्राम करकोटी निवासी सोम सिंह (35) पिता सुखराम उईके भी स्वयं के वाहन से गिरकर घायल हो गये। तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय में दाखिल करवा दिया गया है जहाँ उनका उपचार जारी है।

बण्डोल क्षेत्र के ग्राम खामकरेली निवासी आशा (20) पिता कंचन जब ऑटो में सवार होकर दशहरा देखने के लिये जा रहीं थीं तभी रास्ते में ऑटो पलटने के कारण, इस वाहन के सभी सवार घायल हो गये। इन घायलों में शामिल आशा का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। केवलारी के ग्राम चंदनवाड़ा निवासी जयपाल (22) पिता गुलजारी की बाईक के सामने श्वान आ जाने के कारण वे बाईक से गिरकर घायल हो गये। घायल युवती और जयपाल का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है।

अन्य दुर्घटनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिवनी में छिंदवाड़ा रोड स्थित बायपास के समीप निवास करने वाले राकेश (40) बीती रात शनि मंदिर के समीप बाईक से गिरकर घायल हो गये। छपारा के ग्राम हट्टा सागर निवासी लखन (40) पिता भोजलाल यादव भी सड़क हादसे में घायल हुए हैं। घायल राकेश और लखन को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुँचा दिया गया है।

इसी तरह अलग – अलग स्थानों पर घटित सड़क हादसों मेें बरघाट निवासी किशन लाल (60) पिता रौशन लाल, टिकारी बरघाट निवासी मान सिंह (60) पिता अक्कू लाल राहंगडाले, कान्हीवाड़ा के ग्राम कुड़ो पिपरिया निवासी विनोद (35) पिता काशीराम, सिवनी स्थित हड्डी गोदाम क्षेत्र निवासी विदेश (60) पिता जीवन लाल, ग्राम करेली कुरई निवासी राकेश (16) पिता पन्ना लाल, पौनिया बरघाट निवासी ओंकार (35) पिता दशरथ, धनौरा के ग्राम हर्रई कहानी निवासी दीपचंद (45) पिता जालम सिंह भी घायल हुए हैं।