शिविर में 15 यूनिट ब्लड किया डोनेट

 

 

राजपूत क्षत्रिय सभा द्वारा महाराणा प्रताप जयंति पर किया गया आयोजन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंति के अवसर पर राजपूत क्षत्रिय सभा की महिला विंग एवं यूथ विंग के तत्वावधान में गुरूवार 06 जून को जिला चिकित्सालय में रक्त दान शिविर का आयोजन राजपूत क्षत्रिय समाज जिला ईकाई होशंगाबाद अध्यक्ष बलराम सिंह बैस, केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह, एसडीओ वन विभाग गोपाल सिंह बघेल की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।

शिविर के शुभारंभ अवसर पर सर्वप्रथम महाराणा प्रताप के छायाचित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया। संगठन के संजय सिंह और शैलेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए युवा पीढ़ी से उनके बताये मार्ग पर चलकर राजपूतों की आन – बान – शान बनाये रखने का आव्हान किया गया।

महिला विंग की सचिव मनीषा चौहान द्वारा रक्तदान महादान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे मानवता की सच्ची सेवा कहा गया। शिविर में समाज के उत्साही युवकों, महिलाओं के द्वारा 15 यूनिट रक्त डोनेट किया गया। इस अवसर पर जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली एक गरीब महिला को रक्त की आपूर्ति भी राजपूत समाज द्वारा तुरंत की गयी।

रक्त दान शिविर को सफल बनाने में क्षत्रिय समाज के सचिव श्री सिकरवार, राजपूत करणी सेना, वीणा राजपूत, शोभा राजपूत, सरला ठाकुर, रजनी चौहान, अंबिका चौहान, खुशाली चौहान, अनु बैस, शिवानी चौहान, मीना राठौड़, डॉली ठाकुर, संध्या राजपूत का सहयोग उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम के अंत में संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह राजपूत, यूथ विंग के अध्यक्ष डॉ.अभिजीत सिंह चौहान और महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमति सविता गौतम द्वारा रक्त दाताओं एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया गया।