18 वर्ष आयु समूह की चयन प्रतियोगिता कल

 

जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में होगा आयोजन

(खेल ब्यूरो)

सिवनी (साई)। जिला क्रिकेट संघ की 13 वर्ष आयु समूह की टीम के चयन के लिये एक चयन प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार 22 मार्च को स्थानीय पॉलीटेक्निक मैदान पर किया जा रहा है।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए डीसीए के सचिव शाहिद नज़ीर ने बताया कि उक्त चयनित टीम 24 मार्च से जबलपुर में संभागीय क्रिकेट संघ जबलपुर के तत्वावधान में प्रारंभ हो रही 13 वर्ष आयु समूह की अंतर्जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।

शाहिद नज़ीर ने बताया कि जबलपुर संभागीय क्रिकेट एॅसोसियेशन के सचिव धर्मेन्द्र पटेल से जैसे ही उक्त प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी डीसीए अध्यक्ष राजकुमार पप्पू खुराना को मिली वैसे ही उन्होंने तत्काल सिवनी में चयन प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिये उन्हें निर्देशित किया। श्री शाहिद नज़ीर ने बताया कि उपरोक्त चयन प्रतियोगिता डी.सी.ए. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद दत्त दीक्षित गुरू के मार्गदर्शन में आयोजित की जायेगी।

डी.सी.ए. के सचिव शाहिद नज़ीर ने यह भी बताया कि चयन प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये खिलाड़ी की जन्म तारीख एक सितंबर 2005 या उसके बाद की होना आवश्यक है। इच्छुक खिलाड़ी को शुक्रवार 22 मार्च को प्रातः 10 बजे मैदान पर उपस्थित होने के लिये कहा गया है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.