लूघरवाड़ा दुर्गा उत्सव समिति में 32 लोगांे ने किया रक्तदान

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। श्री सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति लूघरवाड़ा की ओर से शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 32 लोगों ने रक्तदान किया।

बताया जाता है कि यह पहली बार हुआ है कि दुर्गा उत्सव समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसकी सभी लोगों ने सराहना की है। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि शिविर का आयोजन क्षेत्र के लोग नवरात्र में हर वर्ष करते रहेंगे। इस मौके पर समिति के संरक्षक पंकज बघेल ने कहा कि रक्तदान ऐसा महादान है, जिसके माध्यम से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। हर किसी को रक्तदान करना चाहिये। इससे रक्त के अभाव में किसी की जान नहीं जायेगी।

रजवाड़ा लॉन के संचालक मनीष अग्रवाल ने दुर्गा उत्सव समिति लूघरवाड़ा के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है इसलिये प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान के लिये आगे आना चाहिये। रक्तदान से न केवल जरूरतमंद लोगों को जीवनदान मिलता है बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिये भी रक्तदान अनेक बीमारियों से बचाता है, इससे बड़ा कोई भी पुण्य दान नहीं हो सकता।

इस दौरान विजय पटेल, फूलचंद यादव, मनोज बघेल, शिशुपाल बघेल, संजीव बघेल, लोकश बघेल राजेंद्र विश्वकर्मा, विनोद बघेल, गगन बघेल, सोनू बघेल, रीतेश अग्रवाल, सौरभ बघेल, सुमित बघेल, भजन यादव, ओम प्रकाश बघेल, राकेश तिवारी, अमित बघेल, खगेश डहेरिया, मुकेश बघेल, लोकेश बघेल, तीरथ बघेल, नवीन बघेल (भगत कोंचिग) अजय बघेल, गोलू बघेल, नवीन बघेल, नीरज बघेल, अजय बघेल, विकास तिवारी, छोटू बघेल, नितिन मालवी, विक्की बघेल, निक्की बघेल, आदि रक्तदान दाता मौजूद थे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.