सेल्समेन की कार्यप्रणाली से असंतोष

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। वृहताकार सेवा सहकारी समिति लखनवाड़ा (कातलबोड़ी) के अंतर्गत आने वाली उचित मूल्य दुकान लखनवाड़ा में इन दिनों सेल्समेन की मनमानियों के चलते ग्रामीणजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणजनों ने कलेक्टर को प्रेषित एक शिकायत में बताया है कि इस उचित मूल्य का सेल्समेन रामकुमार बघेल कभी दुकान नहीं खोलते बल्कि उसके द्वारा नियुक्त नये – नये कर्मचारी दुकान खोलकर इस दुकान से गरीबों को राशन का वितरण करते हैं, जिसमें भी उनके द्वारा कम तौलकर गरीबों को खाद्यान्न का वितरण किया जाता है।

ग्रामीणों ने शिकायत में आगे बताया कि यदा कदा कभी इस सेल्समेन के द्वारा उचित मूल्य की दुकान को खोला जाता है तो उस समय यह शराब के नशे में चूर रहता है जिसके चलते राशन लेने आने वाले पुरूष तथा महिलाओं से अभद्र व्यवहार करता है।

इसके साथ ही इसके द्वारा सहकारी समिति के कर्मचारियों के साथ भी अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की गयी है। ग्रामीणों ने जिले के संवेदनशील कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच से अपील की है कि इस उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण कर यहाँ की व्यवस्था में सुधार किया जाये ताकि ग्रामीणों को अपने हक का राशन आसनी से प्राप्त हो सके।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.