(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। शुक्रवार 17 मई को डॉ.एम.एस. धर्डे जिला स्वास्थ्य अधिकारी – 01 द्वारा जिला चिकित्सालय सिवनी के सुबह 08 बजे से 10 बजे तक औचक निरीक्षण में मेट्रन, इंचार्ज सिस्टर एवं स्टाफ नर्स को अपने ड्यूटी समय से लगभग आधा घण्टा विलंब से आना पाया गया। इसके कारण सी.एम.एच.ओ. द्वारा अनुपस्थित 37 कर्मचारियों को आधे दिन का वेतन काटा गया है।
श्रीमति कुसुम चावला मेट्रन, श्रीमति शशि जायसवाल मेट्रन, कु.मुन्नी कोरी नर्सिंग सिस्टर, स्टॉफ नर्स सरस्वती खोब्रागड़े, दर्शना खान, एम.चौबे, सरोज तिलगाम, प्रीति मर्सकोले, साधना बघेल, हिमलता राहंगडाले, एम.चेट्टी, संगीता अहाके, भानुप्रिया सोनी, रश्मि डेहरिया, योगिता अगासे, एच.नागा, अल्पा कापसेकर, अनिता कोमलवार, तुलसी गुरंग, सरोज डेहरिया, रीना बिसेन, स्वीति नागदौने, दीप्ति बारसकर, सरस्वती खोब्रागड़े, प्रीति टेकाम, प्रतिभा मरकाम, अंजुम परवीन, प्रीति बघेल, ज्योति सार्वे, अनुकंपा अख्तर, ए.जे. मसीह, संगीता अहाके, मालती साहू, ओम मालवी, स्टाफ नर्स पूर्णिमा श्रीवास सहित स्वीपर सुनीता नाविक एवं मनोज करोसिया के आधा दिन का वेतन काटा गया है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.