परिजनों ने लगाये संगीन आरोप
(ब्यूरो कार्यालय)
लखनादौन (साई)। जनपद पंचायत लखनादौन के अंतर्गत खेरे शिकारा ग्राम में महज 48 दिन की बच्ची की मृत्यु के बाद परिजनों ने आरोप लगाते हुए लखनादौन थाने में इसकी शिकायत की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों का कहना है कि वे बच्ची को टीकाकरण के लिये आँगनबाड़ी केंद्र ले गये थे। वहाँ एएनएम रामबाई तिवारी एवं उनके दल के द्वारा बच्ची को तीन टीके लगाये गये। टीकाकरण के बाद परिजन बच्ची को लेकर घर वापस लौट गये। इसके बाद बच्ची की तबियत बिगड़ना आरंभ हो गयी।
परिजनों का आरोप है कि रात 09 बजे के आसपास बच्ची की तबियत ज्यादा ही बिगड़ गयी। चिकित्सक की सलाह पर उनके द्वारा बच्ची को दवा दी गयी और फिर सुला दिया गया। इसके बाद प्रसूता ने जब काफी देर तक बच्ची में किसी तरह की हलचल नहीं देखी तो वह घबरा गयीं।
इसके बाद सुबह परिजन लखनादौन थाने पहुँचे और शिकायत दर्ज करवायी। चिकित्सकों के द्वारा 04 बजे बच्ची की मृत्यु की पुष्टि की गयी। इसके उपरांत बच्ची का शव परीक्षण कराया जाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। बच्ची की मौत किन कारणों से हुई है यह बात पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही पता चल पायेगी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.