सबसे ज्यादा मतदान बरघाट में, सबसे कम हुआ लखनादौन में
(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। लोकसभा चुनावों के दौरान सोमवार को हुए मतदान में बरघाट विधान सभा ने बाजी मारी है। बरघाट में 81.44 फीसदी मतदान हुआ है। दूसरे नंबर पर केवलारी विधान सभा रही जहाँ 81.02 फीसदी मतदान हुआ है। इसके बाद सिवनी विधान सभा में 77.31 एवं लखनादौन में 77.03 फीसदी मतदान हुआ है।
जिला जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाघाट संसदीय क्षेत्र के लिये बरघाट विधान सभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की संख्या 01 लाख 15 हजार 475 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 01 लाख 16 हजार 94 एवं थर्ड जेंडर के दो इस तरह कुल मतदाताओं की संख्या 02 लाख 31 हजार 571 है। सोमवार को हुए मतदान में 93 हजार 526 पुरूष, 95 हजार 64 महिला इस तरह कुल 01 लाख 88 हजार 590 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। इस विधान सभा में मतदान का प्रतिशत 81.44 रहा जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 80.99 एवं महिलाओं का प्रतिशत 81.99 रहा।
इसी तरह बालाघाट संसदीय ़क्षेत्र के लिये सिवनी विधान सभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की संख्या 01 लाख 31 हजार 242 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 01 लाख 26 हजार 370 एवं थर्ड जेंडर के पाँच इस तरह कुल मतदाताओं की संख्या 02 लाख 57 हजार 617 है। सोमवार 29 अप्रैल को हुए मतदान में 01 लाख 01 हजार 899 पुरूष, 97 हजार 272 महिला इस तरह कुल 01 लाख 99 हजार 171 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। इस विधान सभा में मतदान का प्रतिशत 77.31 रहा जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 77.64 एवं महिलाओं का प्रतिशत 76.99 रहा।
वहीं, मण्डला संसदीय क्षेत्र के लिये केवलारी विधान सभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की संख्या 01 लाख 23 हजार 560, महिला मतदाताओं की संख्या 01 लाख 18 हजार 784 एवं थर्ड जेंडर के एक इस तरह कुल मतदाताओं की संख्या 02 लाख 42 हजार 345 है। सोमवार को हुए मतदान में 99 हजार 929 पुरूष, 96 हजार 418 महिला इस तरह कुल 01 लाख 96 हजार 347 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। इस विधान सभा में मतदान का प्रतिशत 81.02 रहा जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 80.87 एवं महिलाओं का प्रतिशत 81.17 रहा।
इसी तरह मण्डला संसदीय ़क्षेत्र के लिये लखनादौन विधान सभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की संख्या 01 लाख 40 हजार 45, महिला मतदाताओं की संख्या 01 लाख 34 हजार 837 एवं थर्ड जेंडर के तीन इस तरह कुल मतदाताओं की संख्या 02 लाख 74 हजार 885 है। सोमवार 29 अप्रैल को हुए मतदान में 01 लाख 08 हजार 124 पुरूष, 01 लाख 36 हजार 29 महिला इस तरह कुल 02 लाख 11 हजार 753 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। इस विधान सभा में मतदान का प्रतिशत 77.03 रहा जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 77.21 एवं महिलाओं का प्रतिशत 76.86 रहा।
सिवनी जिले की चारों विधान सभाओं में 05 लाख 10 हजार 322 पुरूष, 04 लाख 96 हजार 85 महिला एवं 11 थर्ड जेंडर के साथ कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख 06 हजार 418 है। इसमें से लोकसभा चुनाव के दौरान 04 लाख 03 हजार 476 पुरूष, 03 लाख 92 हजार 383 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 79.06 एवं महिला मतदाताओं का प्रतिशत 79.1 के साथ कुल मतदान प्रतिशत 79.08 रहा।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.