26 को मनाया जाएगा अग्रसेन महाराज का जन्मोत्सव, 5 दिनों तक होंगे कार्यक्रम
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। अग्रकुल प्रवर्तक महाराज श्री अग्रसेन महाराज के जन्मोत्सव से जुड़े पांच दिवसीय कार्यक्रम 22 सितंबर गुरूवार से जबलपुर रोड स्थित अग्रोहा धाम में प्रारंभ हो गए हैं।
सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का श्रीगणेश सुबह 11 बजे महाराज अग्रसेन व माता महालक्ष्मी के पूजन व ध्वजारोहण के साथ किया गया।समाज के वरिष्ठ नागरिक व मुख्य अतिथि श्री हरिप्रसाद अग्रवाल ने पत्नी श्रीमती सुशीला देवी अग्रवाल के साथ विधिवत पूजन किया।पूजन आरती के बाद महाराजश्री के ध्वज को अग्रोहा धाम परिसर में स्थापित किया गया।आरती-पूजन में अग्रवाल समाज समिति के पदाधिकारियों व समाज के पुरूषों -महिलाओं व युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।पूजन के उपरांत मुख्य अतिथि श्री हरिप्रसाद अग्रवाल व श्रीमती सुशीला देवी अग्रवाल का मंच पर समाज के अध्यक्ष श्री श्रवण अग्रवाल, महासचिव श्री नरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री सत्यनारायण अग्रवाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल, सहसचिव श्री तरूण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश अग्रवाल, श्री मनोज गोयल, श्री अनिल खेमुका, श्रीमती अलका अग्रवाल, श्रीमती ज्योति अग्रवाल, श्रीमती शारदा अग्रवाल, श्रीमती तृप्ती अग्रवाल, श्रीमती प्रीती अग्रवाल सहित सभी सदस्याें ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने अग्रवाल समाज समिति के सभी सदस्यों द्वारा विशाल भवन निर्माण के लिए एकजुट होकर काम करने पर खुशी जाहिर की।अग्रवाल समाज समिति की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्री उमेश मोदी ने किया।इस दौरान श्री सुनील अग्रवाल, श्री राकेश भलोटिया, श्री दिलीप मोदी, डा. श्री सुनील अग्रवाल, श्री अरूण अग्रवाल, श्री गणेश अग्रवाल, श्री संजय अग्रवाल, श्री गोविंद अग्रवाल, श्री अनिल अग्रवाल, श्री आशीष अग्रवाल, श्री मनोज अग्रवाल, श्री अनिल बंसल, श्री सल्लू अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सामाजिकजन युवा समिति के सदस्य मौजूद रहे।
अग्रवाल समाज के प्रवक्ता श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि, शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में ग्रुप डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई।23 सितंबर को अग्रसेन महिला एकता मंच, अग्रोहा सखी मंच व अग्रनारी शक्ति मंच द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमाें की संगीतमय सुमधुर विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।इसके अलावा बच्चों अलग-अलग आयु वर्ग में ग्रुप डांस व फनी रील प्रतियोगिता आयोजित होंगे।24 सितंबर को श्री अग्रसेन अंताक्षरी प्रतियोगिता सदाबाहर गीतों पर आयोजित होगी।25 सितंबर को कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर ’कौन बनेगा अग्रधनी’ प्रतियोगिता होगी।साथ ही आनंद मेला में विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन व पकवान के स्टाल लगाए जाएंगे। बच्चों के लिए पासिंग द पार्सल, ड्राईंग काम्पीटिशन, बलून गेम होंगे।
26 को निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा
26 सितंबर को सुबह 11 बजे से महाराजश्री अग्रसेन का विधिवत पूजन व हवन किया जाएगा। महाराजश्री का पूजन-हवन मुख्य यजमान श्री रमेशचंद अग्रवाल व श्रीमती किरण अग्रवाल द्वारा कराया जाएगा।इससे पहले सुबह 10 बजे विशाल वाहन रैली मुख्य समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों को लेकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए लूघरवाड़ा अग्रोहा धाम पहुंचेगी, जहां समारोह में अतिथियों का स्वागत, परिचय, उद्बोधन एवं पुरस्कार वितरण होगा। दोपहर 2 बजे से अग्रवाल धर्मशाला दुर्गा चौक से परम्परा अनुसार महाराजा श्री अग्रसेन की विशाल शोभा यात्रा प्रारंभ होगी, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए प्रारंभ स्थल पर समाप्त होगी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.