अनेक मामलों में प्राप्त हुए जनसुनवाई में आवेदन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री सीएल चनाप सहित सभी विभागाधिकारियों की उपस्थिति रही।

आयोजित जनसुनवाई  में ग्राम ढेकी निवासी लिखीराम साहू द्वारा वृध्दावस्था पेंशन दिलाए जाने विषयक, ग्राम कुदवारी निवासी रघुवीर विश्वकर्मा द्वारा गरीबी रेखा सूची में नाम जुड़वाने विषयक, पायली ग्राम के निवासियों द्वारा ओलावृष्टि से फसल नुकसानी का मुआवजा प्रदाय करने, ग्राम साल्हेखुर्द निवासी रामसहाय आचरे द्वारा गौशाला निर्माण कार्य में लगी सेंटिंग का भुगतान कराए जाने विषयक, ग्राम जैतपुर निवासी छोटेलाल बघेल द्वारा भूमि का कब्जा दिलाने एवं सीमांकन कराए जाने विषयक, ग्राम कुडारी निवासी सदाराम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाए जाने विषयक, ग्राम छिड़िया पलारी निवासी बीपीएल कार्ड बनाए जाने, सिवनी निवासी भारती श्याम उईके द्वारा मुख्यमंत्री नि:शक्त विवाह योजना का लाभ दिलाए जाने, केलवरी निवासी महेतसिंह उईके द्वारा लंबित स्वात्वों का भुगतान कराने, सिवनी निवासी वंदना विश्वकर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम छिंदग्वार निवासी गोमती बाई द्वारा लाडली बहना योजना का लाभ दिलाने, ग्राम खूट निवासी सवेनलाल मर्सकोले द्वारा विद्युत पोल लगवाने विषयक सहित कुल 130 आवेदन प्राप्त हुए। 

कलेक्टर श्री सिंघल एवं अपर कलेक्टर श्री चनाप ने आवेदकों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभाग प्रमुखों को आवेदनों पर शीघ्र नियमानुसार  कार्यवाही  कर आवेदकों की समस्याओं  का निराकृत करने के निर्देश दिए।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.