हादसे के बाद फिर हुआ हादसा

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। सोमवार का दिन नयेगाँव निवासी एक परिवार के लिये सुखद नहीं रहा। पहले एक सड़क हादसे का शिकार होने के बाद जब उपचार कराकर वे वापस लौट रहे थे तभी जिला अस्पताल से आधा किलोमीटर के फासले पर वे फिर एक दूसरे सड़क हादसे का शिकार बन गये।

पहले गोपालगंज में हादसा : अरी थाना के नयेगाँव निवासी सियाबाई (28) पति लक्ष्मी प्रसाद अपने पाँच साल के पुत्र संस्कार के साथ कुरई थाना क्षेत्र के ग्राम कोदाझिरी गाँव में किसी शादी समारोह में गयी हुईं थीं। उनके साथ परिवार की ही दशवंती बाई (50) पति फूल सिंह मैजिक वाहन में बैठकर अरी थाना के नयेगाँव निवासी सियावती (28) पति लक्ष्मी प्रसाद उईके के साथ वापस लौट रहीं थीं। उसी सफर के दौरान गोपालगंज के समीप एक ट्रक से उनका वाहन टकरा गया। इस हादसे में घायल सियाबाई को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। बताया जाता है कि सोमवार की शाम को परिवार जब वापस लौट रहा था तभी उनका ऑटो गाँधी भवन के पास पलट गया। इस हादसे में सभी एक बार फिर घायल हो गये।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.