(ब्यूरो कार्यालय)
मुंगवानी (साई)। ग्राम मुंगवानी कलॉ में लगभग सौ वर्ष पुराने जिन चैत्यालय को नवीन स्वरूप दे समाज ने देव, गुरू शास्त्र के प्रति श्रद्धा समर्पण का परिचय दिया है।
तारण तरण जैन समाज के सचिव संतोष कुमार जैन ने बताया कि 04 मई को चैत्यालय के निमित्त एक दिवसीय श्री जिनवाणी स्थापना, पालकी शोभा यात्रा, वेदी प्रतिष्ठा, कलशारोण, तिलक महोत्सव कार्यक्रम साधक संघ अध्यात्म रत्न रत्नाकार बाल ब्रह्मचारी बसंत महाराज, आत्मानंद एवं अन्य साधक – साध्वी एवं विद्वतरत्न पं.जय चंद छिंदवाड़ा सहित देश भर के श्रेष्ठीगण एवं समाज के सदस्यों की उपस्थिति रहेगी।
उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित हो आध्यात्मिक लाभ लेने की अपील पं.मानक चंद, ऋषभ चंद जैन, देवेन्द्र जैन एवं ओम प्रकाश जैन ने की है। ज्ञातव्य है कि क्षेत्र में यह कहावत कि आसपास बैनगंगा का पानी, बीच में मुंगवानी जहाँ जन्मे थे ज्ञानी, सिवनी जिलक की ऐतिहासिक भूमि ग्राम मुंगवानी कलॉ में तारण तरण दिगंबर जैन समाज के प्रख्यात विद्वान समाज रत्न ब्र.जय सागर ने जन्म लेकर देश में जिन शासन की पताका फहरायी। इसी ग्राम में सौ वर्षीय जिन चैत्यालय को नवीन स्वरूप दिया गया है।