मारपीट के आरोपी को हुई सजा

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। मारपीट के एक आरोपी को माननीय न्यायालय के द्वारा सजा सुनायी है।

अभियोजन कार्यालय के मीडिया प्रभारी मनोज सैयाम ने बताया कि यह मामला अरी थाने के अंतर्गत इस साल 29 अगस्त का है। श्याम कुमार साहू एवं राधेश्याम साहू के खेत आजू बाजू स्थित हैं। दोनों का मीटर का कनेक्शन एक ही खंबे से है। आरोपी राधेश्याम के कनेक्शन के तार नीचे लटके थे तथा उसमें अनेक जगह कट लगे थे, जिससे करंट लगने का खतरा बना हुआ था। श्याम कुमार ने राधेश्याम से तार बदलवाने की बात कही गयी।

उन्होंने बताया कि इसी बात पर राधेश्याम भड़क गया और उसने पत्थर मारकर श्याम कुमार को घायल कर दिया। श्याम कुमार की रिपोर्ट पर अरी पुलिस ने मामला कायम करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया। माननीय न्यायालय के द्वारा आरोपी राधेश्याम को न्यायालय उठने तक एवं पंद्रह सौ रूपये के जुर्माने की सजा सुनायी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.