कूप निर्माण व लैपटॉप खरीदी में गड़बड़ी के आरोप

 

(जाहिद शेख)

कुरई (साई)। कुरई जनपद की ग्राम पंचायत बडगांव में गड़बड़ियों के आरोप थमने का नाम ही नहीं ले रहे। यहां पर कूप निर्माण, तालाब निर्माण और लैपटॉप खरीदी में भी गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं।

ग्रामीणों और पंचों का कहना है कि गलत तरीके से बिल लगाकर पैसा निकाल लिया गया है। इसमें जांच की जाए तो सच सामने आएगा। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है। निर्मल नीर कूप निर्माण कार्य शांतिधाम बडढांव में पैसा निकाला गया है। सेंटिंग के नाम से 60 हजार रुपए का भुगतान किया गया। जबकि सेन्टिंग का भुगतान मात्र 6500 रुपए का किया है।

कागजों में खरीदे गए लैपटॉप : पंचायत के सरपंच व सचिव ने लैपटॉप खरीदी के बिल लगाकर पैसा निकाल लिया लेकिन पंचायत में लैपटॉप है ही नहीं। जबकि रुपए निकाल लिए गए हैं। सिवनी की दुकान का बिल लगाया गया है। अन्य सामग्रियों के कार्य में एक ही बिल के दो बार भुगतान किया गया है एवं राशि वापस लेकर आपस में बांट ली गई है।

काम अधूरे, निकल गया पैसा : पंचायत भवन निर्माण में फर्जी बिल भुगतान कर राजश्री ट्रेडर्स के नाम से 8799 रुपए का भुगतान किया गया है। जबकि अन्य पंचायत भवन निर्माण कार्य में पटेल ट्रेडर्स के द्वारा सप्लाई कार्य किया गया है। 05 लाख रुपए पंचायत भवन निर्माण के लिए प्रदान किया गया था किंतु आज दिनांक पंचायत भवन कार्य नहीं हुआ है। सिर्फ कॉलम ही दिख रहे है। पिल्हर भी नहीं भरी गई है और पूरी राशि 5 लाख रुपए निकाल ली गई है। दरवाजे खिड़की के नाम से 28 हजार रुपए निकाल गए है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.