आमगाँव कुरई के शिक्षक हुए सम्मानित

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। बुधवार 02 अक्टूबर को प्राथमिक माध्यमिक शाला परिसर आमगाँव में महात्मा गांधी का 150वां जन्म दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी के तहत प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक अविनाश पाठक, सहायक अध्यापक नियाज खान, राजीव बघेल एवं श्रीमति सरिता चौरसिया तथा माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक घनश्याम प्रसाद ठाकुर, शिक्षक शहनवाज खान श्रीमति कुसुम सोनी को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा सम्मानित किया गया।